16 | सर्व श्री एम. पी. त्रिपाठी | प्रबंध निदेशक |
---|
सहकारी सिद्धसन्तों एवं प्रयोगों का प्रसार करने तथा उन्हें लोकप्रिय बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाना और इसके लिए मुद्रणालय (छापेखाने) तथा एक पुस्तकालय का निर्माण करना, सहकारिता तथा ग्राम्य विकास तथा उनसे सम्बन्धित विषयो पर समाचार पत्रों एवं अन्य साहित्य का प्रकाशन करने और सहकारिता एवं उसके सहयोगी विषयो से सम्बन्धित दृष्य श्राव्य साधनों के उत्पादन की व्यवस्था करना ओर सहकारी प्रचार वाहनों के रख-रखाव की व्यवस्थ करना और स्वंय उनको रखना और खर्च सहकारी समितियों के वेैतनिक एवं अवैतनिक कार्य-कर्ताओं तथा निबन्धक की अनुमति से अन्य प्रमाण पत्र देना।