- सहकारी आन्दोलन का विकास करना उसे मजबूत बनाना और उसकी अभिरक्षा करना, सहकारिता को इसके विभिन्न रूपों में सुसंगठित करना और उसकी समुन्नति करना, सहकारी नीति सम्बन्धी विषयों में सहकारी विभाग को सुझाव देना।
- यूनियन की गतिविधियों का (अ) भारत या भारेत्तर ऐसे सहकारी संगठनों के साथ तथा (ब) किसी राज्य या केन्द्रीय सरकार के ऐसे विभागों के साथ सम्पदीकरण स्थापित करना जिनके उद्देश्य पूर्णतः या आंशिक रूप से यूनियन के उद्देष्यों के समान हो।
- सामान्य प्रयासों की सफलता हेतु राज्य भर की सहकारी संस्थाओं को एक दूसरे के निकट सम्पर्क में लाना ओर उनके मध्य सामुदायिक लाभ की भावना उत्पन्न करना।
- सहकारी सिद्धांतो एवं प्रयोगों का प्रसार करने तथा उन्हें लोकप्रिय बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाना और इसके लिए मुद्रणालय (छापेखाने) तथा एक पुस्तकालय का निर्माण करना।
- सहकारिता तथा ग्राम्य विकास तथा उनसे सम्बन्धित विषयों पर समाचार पत्रों एवं अन्य साहित्य का प्रकाशन करने और सहकारिता एवं उसके सहयोगी विषयों से सम्बन्धित दृष्य श्राव्य साधनों के उत्पादन की व्यवस्था करना ओर सहकारी प्रचार वाहनों के रख-रखाव की व्यवस्था करना और स्वंय उनको रखना और खर्च करना।
- सहकारी समितियों के वेैतनिक एवं अवैतनिक कार्य-कर्ताओं तथा निबन्धक की अनुमति से अन्य सम्बन्धित गैर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों यदि संभव हो तो प्रषिक्षण सुविधा प्रदान करना इस प्रयोजन हेतु सहकारी प्रषिक्षण केन्द्रों का धारण संचालन, प्रकाशन एवं नियन्त्रण करना, पाठ्क्रम तैयार करना, परीक्षा लेना एवं प्रमाण पत्र देना।
- सहकारी समितियों के सदस्यों, सम्भावित सदस्यों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एंवं युवकों व महिलाओं को तथा विद्यालयों एवं संगठनों में सहकारी दर्षन सिद्धान्त एवं व्यवहार की शिक्षा की व्यवस्था हेतु सहकारी शिक्षा कार्यक्रम का कार्यान्वयन करना।
- इस प्रयोजन हेतु सचल इकाईयों की स्थापना, संचालन एवं प्रकाशन करना।
- सहकारिता से सम्बद्ध समस्याओं के अध्ययन तथा उनसे सम्बन्धित शोध कार्य को प्रोत्साहन करना।
- सामान्य/जीवन बीमा सम्बन्धी व्यवसाय/कार्य किसी बीमा कम्पनी की एजेन्सी लेकर अथवा बीमा कम्पनी के रूप में कार्य करना।
- जिला/केन्द्रीय बैंकों के साथ पारस्परिक सम्बन्धों को बढावा देना और जिला सहकारी यूनियनों, यदि कोई हो और अन्य समितियों जिनके उद्देष्य यूनियन के उद्देश्य के समान हो, के कार्यों में सहयोग प्रदान करना।
- निबन्धक, की अनुमति से सहकारिता आन्दोलन के प्रोत्साहन हेतु कृषि एवं कृषियेत्तर व्यवसाय के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु क्रय एवं विपणन व्यवसाय करना।
- कृषि बागवानी, औशधीय एवं सुगन्ध पादप एवं औद्योगिकी व्यवसाय के प्रोत्साहन, संवर्धन, शोध हेतु सहकारिताओं व अन्य संस्थाओं के माध्यम से व्यवसाय एवं विपणन सम्बन्धी कार्य।
- अक्षय ऊर्जा, सूक्ष्म जल विद्युत एवं सौर ऊर्जा के उपयोग हेतु समस्त को प्रेरित करना एवं इसके प्रचार-प्रसार हेतु राज्य सरकार व संबधित विभागों के सहयोग से सहकारिताओं के माध्यम से व्यवसाय व संवर्धन सम्बन्धी कार्य।

